प्रभाती
जागिये रघुनाथ कुँवर, पँछी वन बोले
चन्द्र किरन शीतल भई, चकई पिय मिलन गई
त्रिविध मंद चलत पवन, पल्लव द्रुम डोले
प्रात भानु प्रगट भयो, रजनी को तिमिर गयो
भृंग करत गुंजगान कमलन दल खोले
ब्रह्मादिक धरत ध्यान, सुर नर मुनि करत गान
जागन की बेर भई, नयन पलक खोले
Tag: Bole
Shyam Dekh Darpan Main Bole
राधिका श्याम सौन्दर्य
श्याम देख दर्पण में बोले ‘सुनो राधिका प्यारी
आज बताओ मैं सुन्दर या तुम हो सुभगा न्यारी’
असमंजस में पड़ी राधिका, कौन अधिक रुचिकारी
‘हम का कहें कि मैं गोरी पर, तुम तो श्याम बिहारी’
जीत गई वृषभानु-दुलारी, मुग्ध हुए बनवारी
भक्तों के सर्वस्व राधिका-श्याम युगल मनहारी