हितोपदेश
हे अंतर्यामी प्रभो, आत्मा के आधार
तो तुम छोड़ो हाथ तो, कौन उतारे पार
आछे दिन पाछे गये, हरि से किया न हेत
अब पछताये होत क्या, चिड़िया चुग गई खेत
ऊँचे कुल क्या जनमिया, करनी ऊँच न होई
सुवरन कलस सुरा भरा, साधू निन्दे सोई
ऐसी बानी बोलिये, मन का आपा खोय
औरन को सीतल करै, आपहुँ सीतल होय
कबिरा आप ठगाइये, और न ठगिये कोय
आप ठग्या सुख ऊपजै, और ठग्या दुख होय
काशी काँठे घर करे, पीजै निरमल नीर
मुक्ति नहीं हरिनाम बिनु, यों कहे दास कबीर
गुरु गोविन्द दोऊ खड़े, काके लागौं पाँय
बलिहारी गुरु आपकी, गोविन्द दियो बताय
चलती चाकी देख के, दिया कबीरा रोय
दो पाटन के बीच में, साबुत बचा न कोय
चाह मिटी चिन्ता गई, मनुआ बेपरवाह
जिनको कछू न चाहिये, सो शाहन को शाह
जाति न पूछो साधु की, पूछ लीजिए ज्ञान
मोल करो तलवार का, पड़ा रहन दो म्यान
जिहि घर साधु न पूजते, हरि की सेवा नाहिं
ते घर मरघट सारिखे, भूत बसे तिन माँहि
तन को जोगी सब करै, मन को बिरला कोइ
सिद्धि सहज ही पाइए, जो मन जोगी होइ
दोष पराये देख कर, राजी मन में होय
अपने दोष जो देखते, बुद्धिमान नर सोय
निंदक नियरे राखिये, आँगन कुटी छबाय
बिन साबुन पानी बिना, निर्मल करे सुभाय
पोथी पढ़ि पढ़ि जग मुआ, पंडित भया न कोय
ढाई आखर प्रेम का, पढ़े सो पंडित होय
मन के मते न चालिये, मन के मते अनेक
जो मन पर असवार हो, सो नर कोई एक
माँगन मरन समान है, मत माँगो कोई भीख
माँगन ते मरना भला, सतगुरु की यह सीख
माया मरी न मन मरा, मर मर गये शरीर
आशा तृष्णा ना मरी, कह गये दास ‘कबीर’
जिहि घर साधु न पूजते, हरि की सेवा नाहिं
ते घर मरघट सारिखे, भूत बसे तिन माँहि
माला फेरत जुग गया, गया न मन का फेर
कर का मन का छाड़ि के, मन का मन का फेर
मूँड मुड़ाये हरि मिले, सब कोई लेय मुँड़ाय
बार-बार के मूँड़ते, भेड़ न वैकुण्ठ जाय
मैं अपराधी जनम का, नख सिख भरा विकार
हे दाता दुख-भंजना, मेरी करो सम्हार
रात गँवाई सोय कर, दिवस गँवायो खाय
मानुष जनम अमोल था, कौड़ी बदले जाय
लघुता से प्रभुता मिले, प्रभुता से प्रभु दूरि
चींटी ले सक्कर चली, हाथी के सिर धुरि
लाली मेरे लाल की, जित देखूँ तित लाल
लाली देखन मैं गई, मैं भी हो गई लाल
साँच बराबर तप नहीं, झूठ बराबर पाप
जाके हिरदै साँच है, ताके हिरदे आप
साईं इतना दीजिये, जामे कुटुम समाय
मैं भी भूखा ना रहूँ, साधु न भूखा जाय
सात समंद की मसि करौं, लेखिन सब बनराइ
धरती सब कागद करौं, हरि गुण लिख्या न जाइ
साधू ऐसा चाहिये, जैसा सूप सुभाय
सार सार को गहि रहै, थोथा देहि उड़ाय
Category: Dohe
Uth Jaag Musafir Bhor Bhai
चेतावनी
उठ जाग मुसाफिर भोर भई, अब रैन कहाँ जो सोवत है
जो सोवत है सो खोवत है, जो जागत है सो पावत है
अब नींद से अँखियाँ खोल जरा, ओ बेसुध प्रभु से ध्यान लगा
यह प्रीति करन की रीति नहीं, सब जागत है तू सोवत है
नादान, भुगत करनी अपनी, ओ पापी पाप में चैन कहाँ
जब पाप की गठरी सीस धरी, फिर सीस पकड़ क्यों रोवत है
जो कल करना, आज ही कर ले, करना जो आज अभी कर ले
चिड़िया खेती जब चुग लेगी, फिर पछताये क्या होवत है
Krishna Katha Nit Hi Sune
सदुपदेश
कृष्ण-कथा नित ही सुनें, श्रद्धा प्रेम बढ़ाय
जो भी वस्तु परोक्ष हो, सुनें ध्यान में आय
नेत्र-कोण की लालिमा, मन्द मन्द मुस्कान
वस्त्राभूषण प्रीतिमा, मोहन का हो ध्यान
श्रीहरि के माहात्म्य का, करे नित्य ही गान
सुदृढ़ प्रेम उन से करें, माधुरी का रस-पान
श्रवण, कीर्तन, भजन हो, स्वाभाविक हरि-ध्यान
विषयों में रुचि हो नहीं, यही भक्ति का मान
हरि स्मरण, नित भजन की, पड़ जाये जो बान
पातक जो छोटे बड़े, भस्म करें भगवान
मन-मन्दिर में आ बसे, राधाकृष्ण स्वरूप
अभिव्यक्ति संभव नहीं, परम भक्ति का रूप
अक्षय-वट के पात्र में, सोये बाल-मुकुंद
सुधामयी मुसकान है, पाणि चरण अरविन्द
करते सृष्टि विश्व की, हों न किन्तु अनुरक्त
प्राणि-मात्र में चेतना, होती हरि की व्यक्त