भारतवर्ष
दुनियाँ में कुल सात द्वीप, उसमें जम्बू है द्वीप बड़ा
यह भारतवर्ष उसी में है, संस्कृति में सबसे बढ़ा चढ़ा
कहलाता था आर्यावर्त, प्राचीन काल में देश यही
सम्राट भरत थे कीर्तिमान, कहलाया भारतवर्ष वही
नाभिनन्दन थे ऋषभदेव, जिनमें यश, तेज, पराक्रम था
वासना विरक्त थे, परमहंस, स्वभाव पूर्णतः सात्विक था
सम्राट भरत इनके सुत थे, भगवत्सेवा में लीन रहे
उनका चरित्र था सर्वश्रेष्ठ, अनुसरण करे सुख शान्ति बहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *