श्री विष्णु सहस्त्रनाम महिमा
श्री हरि विष्णु आश्रय सबके, गुणगान करें हम श्रद्धा से
यह धर्म बड़ा है जीवन में, जो मुक्त करे जग बंधन से
भगवान विष्णु के नाम सहस्त्र, अर्चन हो, दे शुभ संस्कार
सब दुःखों से हो छुटकारा, सुख शान्ति मिले, छूटें विकार
अविनाशी पिता प्राणियों के, कर्ता धर्ता हर्ता जग के
लोक प्रधान श्री विष्णु ही, कई नाम कथाओं में उनके
जो सहस्त्र नाम का पाठ करे, श्रद्धा पूर्वक पाये न कष्ट
हो विजय सुनिश्चित क्षत्रिय की, धन पाय वैश्य जो भी अभीष्ट
वेदोक्त ज्ञान हो ब्राह्मण को, और शुद्र सहज ही सुख पाते
महाराज युधिष्ठिर धर्म-पुत्र को, भीष्म पितामह यों कहते

One Response

  1. In the second line to last if you can fix word ‘shudra’. It should have long ‘o’ instead of short ‘o’. और…..सहज ही सुख पाते

    Sorry, I’m not able to type that word in Hindi! It’s a great website! I’m the luckiest person on earth today to find bhajanambhakti.com. Thank you!

Leave a Reply to Vineeta Agarwal Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *